sidebar advertisement

मैं क्यों इधर-उधर जाऊंगा, कौन क्या बोलता है मुझे मतलब नहीं : Nitish Kumar

हाजीपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में हो रहे राजनीतिक चर्चाओं पर अब विराम लगा दिए हैं। वैशाली जिले के नगमा गांव पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश ने लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए ऑफर पर खुलकर बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब वापस जाने का सवाल ही उत्पन्न नहीं होता है। अटल बिहारी वाजपेयी पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि हमें बहुत सम्मान दिए हैं। हमको मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने ही बनाया है। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कई विभागों के बने स्टॉल का भी निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री बेलसर के नगमा गांव में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि अब जीविका समूह शहरों में भी शुरू किया जाएगा। हमारी आदत है कि हम घूम-घूम कर सब कुछ देखते रहते हैं। हमारे खिलाफ कौन क्या कहता है, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे पार्टी में रहने वाले दो लोग गड़बड़ी कर रहे थे। हमने दोनों को निकाल दिया है। अटल बिहारी वाजपेई का मन था कि हम मुख्यमंत्री बने और हम बन गए, हम जिस समय विभाग में थे तो हमारा सारा काम समय पर होता था और काफी तेजी में सारा काम होता था। अभी हम सब जिले में घूम-घूम कर खुद देख रहे हैं, इन सब लोग को कहे हैं कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके हमको दिखाएं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में वैशाली जिला को 276 करोड़ 80 लाख रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 344  योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 113 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 118 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से 226 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ़ आती है इसलिए वाया नदी की उड़ाही करायी जायेगी। इससे आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी। बरैला झील देश का बहुत महत्वपूर्ण पक्षी विहार है जहाँ बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। बरैला झील का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इससे पर्यटन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नये पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। हाजीपुर शहर में जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जायेगा। इससे हाजीपुर शहर में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी, जिससे आस-पास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। गंडक नदी के हाजीपुर साईड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा, जिससे बाढ़ एवं जल जमाव से राहत मिलेगी। वैशाली जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics