sidebar advertisement

2005 के बाद बदली बिहार की तस्वीर : प्रहलाद सरकार

बांका । बांका जिला परिषद भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जनता दल यू (जदयू) के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार ने 2005 से पहले के बिहार और वर्तमान बिहार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की बदली तस्वीर जनता के सामने है और 2025 में एनडीए 225 सीटें जीतकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी।

प्रहलाद सरकार ने कहा कि नीतीश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को उन्होंने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार की कई विकासात्मक योजनाएं, जैसे सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में किए गए कार्य, आम जनता को काफी लाभ पहुंचा रहे हैं। इन योजनाओं की जानकारी गांव-गांव में जाकर दी जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर आगामी चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था, लेकिन नीतीश कुमार ने विकासोन्मुख शासन देकर बिहार को नई दिशा दी है। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओंकार यादव, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद पलटन यादव और पूर्व मुखिया बालेश्वर दास सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics