sidebar advertisement

जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं मिलने पर उमा भारती का छलका दर्द

भोपाल, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर दिया है। इस यात्रा में पूर्व सीएम उमा भारती को नहीं मिलने पर उनका दर्द छलका है। उमा ने कहा कि अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो भी मैं कहीं नहीं जाऊंगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में शामिल होंगी।

पूर्व सीएम उमा भारती ने सोमवार को फिर ट्वीट कर कहा कि रविवार को तीन बाते बहुत चर्चा में आ गई। पहली उम्मीदवारों की सूची, जिस पर मैंने वस्तुस्थिति बता दी। दूसरी मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला। यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है कि लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती। हां, अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊंगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। उमा भारती ने आगे कहा कि मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की उोर अटूट और मजबूत है।

उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी जब और जहां मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूं। जिनके खून पसीने से यह भाजपा बनी है मैं उन लोगों में से हूं। पार्टी का कभी नुकसान नहीं करुंगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि तीसरी बात जो कल कही यह किसी ठेस या आक्रोश से नहीं निकली। जब भोपाल के बंसल अस्पताल में मेरे चेकअप हुए और तब मैंने सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में जमीन आसमान का अंतर पाया। तथा सरकारी एवं निजी शिक्षा में भी यही अंतर है और तभी से मैंने कहना शुरू किया। हम सबे नेताओं को, विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों एवं सभी अधिकारियों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए। एवं सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने को भेजना चाहिए। तभी इन व्यवस्थाओं में सुधार हो पाएगा। यह एक अभियान का स्वरूप ले लेगा।

उमा ने कहा कि शादियों की फिजूल खर्ची और हमारे नेताओं का 5 स्टार होटलों में रुकना इसको मैं शुरू से ही गलत मानती हूं। मोदी जी भी इस तरह की जीवनशैली को सख्त नापसंद करते है। मैं आगे भी यह बातें कहती रहूंगी। हम गांधी जी, दीनदयाल जी एवं मोदी जी की सीखों की अनदेखी नहीं कर सकते।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics