sidebar advertisement

अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में जोरदार उछाल, कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में 17 प्रतिशत का इजाफा

नई दिल्ली, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के लिए एक अच्छी खबर है। अगस्त में कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में जरबदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी गई अपनी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के कार्गो वॉल्यम में अगस्त महीने में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अगस्त, 2023 में अदाणी पोर्ट और एसईजेड का कार्गो वॉल्यूम बढ़कर 34.2 एमएमटी रहा, जिसकमें सालाना आधार पर 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ के पीछे कंटेनर ग्रोथ और लिक्विड-गैस ग्रोथ का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान कंटेनर ग्रोथ 27.6 प्रतिशत रही है, जबकि लिक्विड और गैस ग्रोथ 69 प्रतिशत दर्ज की गई। कंपनी के मुंद्रा पोर्ट में कार्गो वॉल्यूम में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। यह 15.32 एमएमटी रहा है। मुंद्रा पोर्ट से कुल 1776 ट्रेनों का परिचालन किया गया, ये भी अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है, इनमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल रहीं।

अदाणी पोर्ट ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है उसके अनुसार वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती पांच महीने (अप्रैल-अगस्त) के दौरान कंपनी ने कुल 169.6 एमएमटी कार्गो का परिचालन किया, इसमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि आई है। अदाणी पोर्ट्स ने फाइलिंग में कहा, “हमारे प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा ने 1.53 करोड़ मेट्रिक टन की अपनी अब तक की उच्चतम मासिक कार्गो मात्रा दर्ज की है। बंदरगाह ने 1776 ट्रेनों की अब तक की सबसे अधिक संख्या को भी संभाला, जिसमें 1532 कंटेनर ट्रेनें शामिल हैं।”

जुलाई में जब कंपनी ने अपने आंकड़े जारी किए थे तब तब बताया गया था कि अदाणी पोर्ट्स की कार्गो हैंडलिंग FY24 की अप्रैल-जून तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़ी यह 101.4 एमएमटी रहा। पहली तिमाही में कंटेनर में ग्रोथ 19 प्रतिशत, लिक्विड और गैस में 8 प्रतिशत और ड्राई बल्क में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी के लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भी महत्वपूर्ण इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 24 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड रेल वॉल्यूम 231,689 टीईयूएस पर पहुंच गया।

एपीएसईजेड भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट्स ऑपरेटर है। देश के कार्गो मूवमेंट में इसका करीब एक चौथाई हिस्सा है। कंपनी की मौजूदगी देश के सात समुद्री राज्यों में हैं। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में स्थित 13 बंदरगाह शामिल हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics