लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज के सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इंटेलिजेंस को और बेहतर करने तथा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाए रखने के निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि प्रयागराज और आसपास के माफिया पर बीते दिनों सख्त कार्रवाई हुई है। महाकुंभ से पहले उनके गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज की जाए।सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ”सुरक्षित महाकुंभ” की परिकल्पना की है।
जिसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। अब तक जिन 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है, उनका प्रशिक्षण करा लिया जाए। उन्होंने फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि व्यवस्थाओं को भी पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही, एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव करने, जाम के समाधान की कार्ययोजना बनाने और पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आवागमन नहीं होने के लिए इंतजाम करने का निर्देश भी दिया। वहीं प्रयागराज की ओर आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को 5 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं भी अतिक्रमण हो, तो सख्ती से हटाया जाए।
जनप्रतिनिधियों के साथ आईसीसीसी सभागार में मुख्यमंत्री ने अखाड़ों, धार्मिक संस्थाओं और साधु-संतों को भूमि आवंटन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। मेलाधिकारी ने बताया कि सभी अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई है। वहीं विभिन्न राज्यों द्वारा अपने शिविर स्थापित करने के अनुरोध के दृष्टिगत तत्काल निर्णय लेने को कहा। उन्होंने नई संस्थाओं को आवंटन करने से पहले सत्यापन कराने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने सेतु निगम के 14 में से 12 सेतु का कार्य पूरा होने पर संतोष जताते हुए शेष कार्य 5 जनवरी तक पूरा करने को कहा। साथ ही, संगम नोज पर ड्रेजिंग का कार्य, मेला क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य और सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा करने को कहा। सीएम ने सूबेदारगंज सेतु पर नवनिर्मित पुल का एयरपोर्ट जाते वक्त निरीक्षण भी किया।
#anugamini
No Comments: