हैदराबाद (ईएमएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को उस थिएटर में पहुंचे जहां पुष्पा-2 दिखाई गई। भगदड़ के दौरान महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले। सीएम रेड्डी ने बताया कि पुलिस को उन्हें (अल्लू अर्जुन) जबरन बाहर निकालना पड़ा था। एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक वीडियो का हवाला देते हुए भीड़ में रोड शो करने और इस दौरान लोगों से हाथ मिलाने के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया गया।
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि थिएटर प्रबंधन ने दो दिसंबर को पुलिस को एक चिट्ठी देकर अल्लू अर्जुन समेत अन्य लोगों के दौरे के लिए सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने आवेदन खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि थिएटर के अंदर जाने और बाहर निकलने से पहले अभिनेता अपनी कार के सनरूफ में खड़े थे। मुख्यमंत्री ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे फिल्मी हस्तियों की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगदड़ में घायल होने वाले लड़के से मिलने कोई भी नहीं पहुंचा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि उन्हें अमानवीय नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भगदड़ में मौत जैसी अप्रिय घटनाएं होने पर कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार आम लोगों को परेशान करने वालों को नहीं बख्शेगी। बता दें कि चार अक्तूबर की रात 9:30 बजे पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में अभिनेता अल्लू अर्जुल अचानक पहुंच गए। उनसे मिलने के लिए वहां भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसी दिन उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया।
#anugamini
No Comments: