sidebar advertisement

सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मंगन : सिक्किम सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग सचिव कर्मा डी यूत्सो के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज जिले के लाचुंग स्थित जोम्सा हॉल में विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जनता को सूचित करने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला वाणिज्य एवं उद्योग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक एमएसएमई निदेशक श्रीमती बिमला छेत्री के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पिंकेला लेप्चा ने आरएएमपी, शेदोमा तमांग ने उन्नति, दिल कुमारी तमांग ने पीएमएफएमई और दक्तशिना बाजगई ने पीएमईजीपी पर नोरबू लेप्चा के साथ बात की। वहीं, प्रेम कुमार छेत्री और सुजाता छेत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना पर प्रस्तुत दी, जिसमें कारीगरों और उद्यमियों के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक श्रीमती छेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पिछली अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण गंगटोक-लाचुंग के भौगोलिक अलगाव के बावजूद, विभाग इन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने समुदाय को अपनी आजीविका और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ाने के लिए इन संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पाइपोन पेमा वांगदी लाचुंग्‍पा ने अपने भाषण में लोगों से अपनी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को योजनाओं द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि दुनिया के सामने लाचुंग की अनूठी विरासत को प्रदर्शित किया जा सके। कार्यक्रम में सिक्किम में विकास और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए विभाग की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics