गेजिंग : जिले की यांग्ते ग्राम पंचायत इकाई के अंतर्गत साक्योंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित स्कूल भवन का आज क्षेत्र विधायक सह भवन व आवास मंत्री भीम हांग सुब्बा ने उद्घाटन किया। कुल 1 करोड़ 6 लाख 61 हजार की लागत से बने इस स्कूल भवन के उद्घाटन के बाद मंत्री सुब्बा स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री सुब्बा के साथ जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमारी बस्नेत, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक राजेन तमांग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण गुरुंग एवं अन्य उपस्थित थे। स्कूल भवन के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने विद्यार्थियों द्वारा बिक्री हेतु रखी गई विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी ली।
इसके बाद, विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल एलपी गुरुंग ने विद्यालय संचालन एवं अभिभावकों की भूमिका के साथ ही वर्ष भर की उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
मंत्री सुब्बा ने इस अवसर पर कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर आज इस स्कूल को नया बुनियादी ढांचा मिला है। इसके लिए उन्होंने साक्योंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके साथ ही, मंत्री सुब्बा ने आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य भर में 97 स्कूल बंद कर दिये जाने के बारे में बताते हुए इसके पीछे घटती जनसंख्या को मुख्य कारण बताया।
मंत्री ने कहा, राज्य में घटती जनसंख्या के कारण सरकारी स्कूलों के अब बंद होने का खतरा है। वर्तमान में अधिकांश दंपतियों के केवल एक ही बच्चा है और उन्हें अच्छे गुणवत्ता वाले स्कूलों में भर्ती कराने की प्रवृत्ति के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय खाली हो रहे हैं। इसके कारण ही सरकार ने उन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है जहां शिक्षकों और छात्रों की कमी है। साथ ही, उन्होंने सभी को इस समस्या के समाधान की जिम्मेदारी लेने का सुझाव दिया।
सुब्बा ने बताया कि सरकार और शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल बनाने के बजाय गुणवत्तापूर्ण स्कूल बनाने का निर्णय लिया है, जहां बाहर से लोग पढ़ने आएंगे। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को किस तरह का मानव संसाधन देना है यह तय करना शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के सही समन्वय पर निर्भर करेगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक राजेन तमांग व अन्य ने भी संबोधित किया। वहीं स्कूल में इस वर्ष पहली से ग्यारहवीं कक्षाओं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानाधिकारी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही, छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश किये।
#anugamini #sikkim
No Comments: