sidebar advertisement

3 लोगों की मौत पर मंत्रियों-विधायकों के घरों में घुसी भीड़, कर्फ्यू फिर से लागू

इंफाल । मणिपुर के इंफाल में शनिवार को हिंसा की आग फिर भड़क गई। प्रदर्शनकारी जिरिबाम जिले में 3 लोगों की मौत के सिलसिले में न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घर में घुस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। विधायकों के घरों पर भीड़ के घुस जाने के बाद इंफाल पश्चिम (जिला) प्रशासन को जिले में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लगानी पड़ी। इंफाल पश्चिम के डीएम टी किरण कुमार की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार शनिवार को दोपहर साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। यह कदम कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के कारण उठाया गया है। इससे पहले तीन लोगों की हत्या के विरोध में हुए ताजा प्रदर्शनों के बाद इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।

15 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार, अधिकारियों ने 16 नवंबर को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी थी। हालांकि इंफाल में मेइती समुदाय के विधायकों के घरों पर कई हिंसक हमलों की सूचना के बाद यह छूट आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण कर्फ्यू छूट आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। 16 नवंबर को शाम 4.30 बजे से अगले आदेश तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया जाता है।

आदेश में आगे कहा गया है कि स्वास्थ्य, बिजली, सीएएफ और पीडी, पीएचईडी, पेट्रोल पंप, नगर पालिका, प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी व्यक्ति, अदालतों के कामकाज और हवाई अड्डे तक उड़ान यात्रियों की आवाजाही, साथ ही वैध हवाई अड्डा प्रवेश परमिट (एईपी) कार्ड वाले ठेकेदार और कर्मचारी कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, मणिपुर के इंफाल में प्रदर्शनकारियों ने जिरीबाम जिले में तीन व्यक्तियों की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए दो मंत्रियों और तीन विधायकों के घरों पर हमला किया। हमलों के कारण इंफाल पश्चिम प्रशासन ने जिले में अनिश्चितकालीन निषेधाज्ञा लागू कर दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां लामफेल सनाकेथेल इलाके में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भीड़ घुस गई। लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा कि सपाम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की मौत से संबंधित मुद्दों पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह के घर में भी घुस गए। इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी विधायक आर के इमो के घर के सामने जमा होकर नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं। प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की मौत पर सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिडिम रोड पर प्रदर्शनकारी केशामथोंग के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे लेकिन जब उन्हें बताया गया कि विधायक राज्य में नहीं हैं। तब उन्होंने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय भवन को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मणिपुर-असम सीमा पर तीन शव बरामद किए गए। संदेह है कि ये तीनों शव उन छह लोगों में तीन के शव हैं जो जिरिबाम जिले से लापता हो गए। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला एवं दो बच्चों के शव मिले थे। बोरोबेकरा के समीप एक स्थान से छह लोग सोमवार को लापता हो गए थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics