गंगटोक : शनिवार को खेले गए 40वें ऑल इंडिया गवर्नर्स गोल्ड कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में भूटान को गोकुलम (केरल) एफसी के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, गोकुलम (केरल) एफसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई।
ट्रांसफर यूनाइटेड एफसी, भूटान, जिसे सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी, ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन फिनिशरों की कमी के कारण टीम जीत नहीं सकी। दूसरी ओर किस्मत ने भी भूटान का साथ दिया, लेकिन पेनल्टी चुकाना टीम को काफी महंगा पड़ा। स्कोररहित मैच के पहले हाफ में ट्रांसपोर्ट यूनाइटेड एफसी को गोल करने के कुछ सुनहरे मौके मिले, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
दूसरे हाफ की शुरुआत में किस्मत ने भूटान का साथ दिया और उन्हें पेनल्टी मिली जिसे किंगा वांगचुक ने गोल में बदला। इसके बाद भूटान को एक और पेनल्टी मिली लेकिन वह इसे गोल में नहीं बदल सका। एक गोल से पीछे चल रही गोकुलम एफसी भी मैच के 80वें मिनट में भाग्यशाली रही। ट्रांसपोर्ट यूनाइटेड एफसी के किंजैंग टी टॉपडेन ने आत्मघाती गोल कर मैच 1-1 से बराबर कर दिया।
फिर गोकुलम एफसी ने मैच में वापसी की और अधिक ऊर्जा के साथ खेलना शुरू किया।
नतीजा यह हुआ कि 89वें मिनट में बिबिन बोबन ने शानदार गोल कर टीम को जीत दिला दी। आज का मैच 40वें ऑल इंडिया गवर्नर्स गोल्ड कप इंटरनेशनल टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मैच था। अच्छी संख्या में उपस्थित दर्शकों का उत्साह एवं उमंग देखते ही बन रहा था। कल दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच केडीएन एफसी मलेशिया और गंगटोक हिमालयन एससी के बीच होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: