गंगटोक : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी सिक्किम सरकार द्वारा आज राज्य के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को उनके अनुकरणीय कार्य एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मनन केंद्र में सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका और समाज में उनके योगदान पर जोर देते हुए ये पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट पत्रकारों को मान्यता देने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर तिस्ता रंगित अविरल कलम पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार न केवल पत्रकारों के कल्याण और समर्थन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, बल्कि वर्तमान सरकार के तहत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता को भी दर्शाते हैं।
आज विभिन्न श्रेणियों के तहत तीन वरिष्ठ पत्रकारों के साथ सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता और ग्रामीण पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किये गये। इसके तहत, पंकज ढुंगेल (ईस्ट मोजो) को जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग के लिए, दीपक गुरुंग (अनुगामिनी) को मानवाधिकारों पर रिपोर्टिंग के लिए और महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग के लिए रेमंड लेप्चा (समिट टाइम्स) को सम्मान प्रदान किया गया।
पंकज ढुंगेल ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता और जैव विविधता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार जागरूकता बढ़ाई है। उनका काम न केवल लोगों को जागरूक और संलग्न करता है, बल्कि पर्यावरण संबंधी जिम्मेदारी के प्रति लोगों को प्रेरित भी करता है। वहीं, दीपक गुरुंग ने एक खोजी पत्रकार और मानवाधिकार अधिवक्ता के रूप में अपना करियर सामाजिक अन्याय को उजागर करने और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया है। उनके प्रभावशाली कार्यों में रंगपो के फार्मास्युटिकल क्षेत्र में श्रम शोषण को उजागर करना, प्रवासी मजदूरों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालना, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान, और नीतिगत बदलावों और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करना शामिल है। इसी तरह, महिलाओं के मुद्दों पर अपने लेखन के माध्यम से रेमंड लेप्चा ने सत्य और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ लिंग आधारित भेदभाव, घरेलू हिंसा और आर्थिक अवसरों से प्रभावित महिलाओं की आवाज बुलंद की है।
इनके अलावा, वाईएन भंडारी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए स्वतंत्र पत्रकार बब्बू तमांग को पुरस्कृत किया गया। एक समर्पित और भावुक पत्रकार के रूप में तमांग ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो सत्य, सटीकता और सार्वजनिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। 1999 में अपना करियर शुरू करने के बाद से, उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगन से रिपोर्टिंग की है, और उन लोगों की आवाज को सामने लाया है जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है।
वहीं, सिक्किम प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार सिक्किम रिपोर्टर के नामची संवाददाता सुशील राई को प्रदान किया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री जो सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं, ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विभाग के अधिकारियों के समर्पण और योगदान को स्वीकार करते हुए वर्ष 2024 के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। यह प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में सागर राई, बिशाल शंकर, सैरीप लेप्चा, फुरबा दोरजी लेप्चा, नीमा चोडेन भूटिया, हिशे तेनजिंग भूटिया, सामदुप लेप्चा शामिल रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: