पाकिम । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने अपने दो दिवसीय जिला दौरे के आखिरी दिन आज विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान, राज्यपाल ने रेनाक एवं आरिटार ग्राम पंचायत इकाई के पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात कर क्षेत्र में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी प्राप्त करते हुए निचले स्तर पर इन योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने पर चर्चा की। साथ ही, राज्यपाल ने पंचायतों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर भी प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक और कृषि व बागवानी मंत्री पूरण गुरुंग भी उपस्थित थे।
इसके बाद, राज्यपाल रेनाक में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गये, जहां उन्होंने राज्य के इतिहास में इस प्राचीन विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि लंबी अवधि में कई शिक्षा नीतियों एवं जीवन शैली में बदलाव के बावजूद यह स्कूल शिक्षकों और विद्यार्थियों के बेहतर तालमेल से निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने इस दौरान स्कूल को उपहारस्वरूप आवश्यक सामग्री भी दी और छात्रों से बातचीत करते हुए उन्हें अपने लक्ष्यों की दिशा में कठिन परिश्रम कर सिक्किम से अधिक से अधिक यूपीएससी अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विधायक एवं मंत्री पूरण गुरूंग ने जिला दौरे पर राज्यपाल का स्वागत करते हुए स्थानीय लोगों से जुड़ने और जमीनी स्तर पर लोगों की जरूरतों को समझने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही मंत्री ने छात्रों से लगन से अपनी पढ़ाई जारी रखने का आग्रह किया।
यहां से राज्यपाल रेनाक स्थित विश्व विनायक मंदिर पहुंचे और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। राज्यपाल की इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार बिष्णु खतिवड़ा, पाकिम एडीसी, रोंगली एसडीएम एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: