गंगटोक : राज्य शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा के बढ़ावे हेतु समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय द्वारा स्थानीय पीएमश्री सर ताशी नामग्याल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय कला उत्सव आयोजित किया गया। इसमें जिला की मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती चिमे डोंका डेनजोंगपा, सहायक समग्र शिक्षा निदेशक चुल्टिम नोरबू भूटिया, जिला शिक्षा विभाग के कर्मचारी, जिले के पांच बीएसी के प्रतिभागी स्कूली छात्र एवं अन्य उपस्थित थे।
कला उत्सव में छात्रों द्वारा प्रदर्शित कलात्मक प्रतिभाओं की छह श्रेणियां थीं जिनके आकलन हेतु निर्णायक मंडली में लोक एवं शास्त्रीय नृत्य विशेषज्ञ बनिता लगुन एवं श्रीमती रजनी खाती, गायन एवं वाद्य संगीत विशेषज्ञ सचिन गुरुंग एवं चार्ल्स सुब्बा और विजुअल आर्ट विशेषज्ञ रवि रसाइली शामिल थे। सहायक समग्र शिक्षा निदेशक के स्वागत भाषण से शुरू हुए उत्सव के अवसर पर सीईओ ने प्रतिभागियों से जीत-हार के इतर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ ही कला एवं शिल्प को समान महत्व देते हुए सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। इसी उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों में यह कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
सभागार में नृत्य के बाद नाटक अभिनय एवं पारंपरिक कहानी सुनाने और खेल की प्रतियोगिताएं भी हुईं। सभी श्रेणियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का रंगारंग प्रदर्शन किया। इसमें गायन श्रेणी में देवराली पीएमश्री गर्ल्स एसएसएस की पूनम लिंबू; वाद्य संगीत श्रेणी में पीएमश्री सर ताशी नामग्याल एसएसएस के प्रकाश सुब्बा, जुहांग लिंबू, आदर्श लिंबू एवं अजय सोवेन; नृत्य में सिंगताम पीएमश्री एसएसएस की पेमा ल्हामू शेरपा; नाटक में तादोंग एसएसएस की अनामिका शर्मा, पेमा शेरपा, आकृति गुरुंग, डंबर बहादुर कामी, अजरा छेत्री; विजुअल आर्ट्स में सामदोंग पीएमश्री एसएसएस के नोरपुनो लेप्चा; कहानी सुनाने में सामदोंग पीएमश्री एसएसएस के मोनलोम लेप्चा एवं मिंगमा लेप्चा शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: