गंगटोक । सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी की 84वीं जयंती के अवसर पर आज गंगटोक के सम्मान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के साथ सिक्किम विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा राई, कैबिनेट मंत्री, सलाहकार, गंगटोक नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर, पार्षद, पूर्व विधायक एवं विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएम गोले की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। साथ ही मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों ने खादा चढ़ाकर स्व. भंडारी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नर बहादुर भंडारी गवर्नमेंट कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता निरौला ने पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। स्मरण सभा में राजनीतिक नेताओं और विभिन्न गणमान्य लोगों ने शिरकत कर सिक्किम के आधुनिक वास्तुकार के रूप में स्व. नर बहादुर भंडारी की विरासत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#anugamini #sikkim
No Comments: