sidebar advertisement

नामची में मिले हिमालय पर्वत से भी प्राचीन जीवाश्‍म

मुख्‍यमंत्री ने विश्‍वस्‍तरीय जीवाश्‍म पार्क बनाने की प्रकट की प्रतिबद्धता

गंगटोक । दक्षिण सिक्किम के नामची जिलान्तर्गत मामले गांव में हिमालय पर्वत से भी पुराने जीवाश्म पाए गए हैं। 2014 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा इस क्षेत्र को भारत के 32 जियो हेरिटेज साइटों में से एक के रूप में मान्यता दिए जाने के बावजूद इस स्थान पर अब तक बहुत कम ध्यान दिया गया है। हालांकि, सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) बीते 19 सितंबर को इस खोज के महत्व को स्वीकार करते हुए इस स्थान को बदलने की योजना की घोषणा कर चुके हैं।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गोले ने कहा, हमारी सरकार इस उल्लेखनीय स्थल को खान एवं भूविज्ञान विभाग के तहत एक विश्वस्तरीय, अत्याधुनिक जीवाश्म थीम पार्क में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पार्क हमारी धरती के इतिहास को दर्शाने वाले एक आकर्षक लाइट एंड साउंड शो, बहुमूल्य नमूनों वाले एक भूवैज्ञानिक संग्रहालय और दुनिया भर से सूचकांक जीवाश्मों को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनों के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने आगे लिखा, हम एक जियोपार्क गांव विकसित करने की योजना बना रहे हैं जो शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और पर्यटकों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे सिक्किम भूविज्ञान और जीवाश्म विज्ञान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय महत्व का गंतव्य बन जाएगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, नामची शहर से 6 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित 1079 की आबादी वाला मामले गांव में जल्द ही स्ट्रोमेटोलाइट जीवाश्म पार्क तैयार हो सकता है। सिक्किम सरकार ने इस परियोजना के लिए पहले ही 4.312 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर ली है, जिसका उद्देश्य शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए एक केंद्र स्थापित करना है। यह पार्क प्रारंभिक जीवन और विकास के दुर्लभ साक्ष्यों को संरक्षित करेगा। हालांकि, आस-पास की जलविद्युत परियोजनाएं, सड़क व सुरंग निर्माण और अन्य विकासात्मक गतिविधियों से इस क्षेत्र को संभावित खतरे की आशंका है। नामची में रंगित नदी के किनारे 20 किलोमीटर ऊपर की ओर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल तातोपानी में अन्य स्ट्रोमेटोलाइट युक्त डोलोमाइट की पहचान की गई है। हालांकि, अभी यह स्थान अछूता है, लेकिन इन अमूल्य भू-विरासत संपत्तियों से संभावित छेड़छाड़ की चिंताएं बढ़ रही हैं।

इस संबंध में राज्य के खान और भूविज्ञान सचिव डिकी यांगजोम ने उम्‍मीद जताते हुए कहा, हमें खुशी है कि 2008 में की गई खोज को आखिरकार सार्वजनिक किया गया है जिसमें लगभग 50 वर्ग किलोमीटर में फैले पूरे क्षेत्र को जियोपार्क के रूप में विकसित किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, जियोपार्क के लिए यहां रहने वाले लोगों को विस्थापित नहीं किया जाएगा। यह केवल वहां मौजूद चीजों को संरक्षित करने का मामला है और बहुत कुछ स्थानीय लोगों पर निर्भर करता है। हम पर्यटन विभाग के साथ मिलकर जियो हेरिटेज भू-विरासत पर्यटन बेल्ट स्थापित करने के लिए काम करेंगे। यह हमारे लिए नया है, और हम स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर भू-विरासत पार्क विकसित करने के लिए प्रशिक्षण लेंगे।

उल्लेखनीय है कि विचाराधीन जीवाश्म स्ट्रोमेटोलाइट्स हैं जो 1.5 अरब वर्ष से अधिक पुराने हैं और तातोपानी से रेशी और नामची शहर से ममली गांव तक फैली रंगित नदी घाटी के बुक्सा डोलोमाइट संरचना में अच्छी तरह से संरक्षित हैं। स्ट्रोमेटोलाइट का व्यास 10 से 80 सेंटीमीटर तक है, और संरचनाएं आकार में दीर्घवृत्ताकार दिखाई देती हैं। मामले गांव में स्ट्रोमेटोलाइट डोलोमाइट बोल्डर पर गोलाकार संरचनाओं की खोज सबसे पहले सिक्किम के खान और भूविज्ञान विभाग ने देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के प्रोफेसर वी.सी. तिवारी के सहयोग से 2007-08 में की थी।

इस खोज के संबंध में सिक्किम के खान और भूविज्ञान विभाग के संयुक्त निदेशक केशर लुइटेल ने कहा, ये पहले एककोशिकीय जीवित जीवों के अवशेष हैं, जो बक्सा संरचना के मेसो-नियोप्रोटेरोज़ोइक डोलोमाइट में संरक्षित हैं, जो 1.5 बिलियन वर्ष पुराना है। यह हिमालय के निर्माण से भी पुराना है, जो लगभग 35 मिलियन वर्ष पहले शुरू हुआ था। हमारा मानना है कि ये प्राचीन टेथिस सागर के अवशेष हैं, जो हिमालय के निर्माण के बाद चट्टानों में फंस गए हैं। उन्होंने कहा, ये स्ट्रोमेटोलाइट्स मामले गांव से खोलाघारी तक और गेजिंग जिले के रेशी तक 20-40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले हो सकते हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics