गंगटोक । सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला व बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित माहव्यापी समारोह का यहां सफलतापूर्वक समापन हो गया। एक से 30 सितंबर तक चले इस समारोह का समापन कार्यक्रम आज स्थानीय एक होटल में आयोजित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि समाज कल्याण तथा महिला व बाल विकास मंत्री सामदुप लेप्चा के साथ डब्ल्यूसीडीडी सचिव नोर्मित लेप्चा, विभागीय निदेशक उर्वशी पौड्याल, अतिरिक्त सचिव वंदना राई एवं ताशी चोडेन भूटिया, संयुक्त निदेशक सोनम ल्हामू भूटिया और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री लेप्चा ने विभाग के इस माहव्यापी सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभाग से कुपोषण उन्मूलन के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस योजना पर अधिक कुशलता से काम जारी रखने का आग्रह किया। वहीं, पोषण एवं स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए विभाग के मिशन की पुष्टि करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षित करने, उन्हें बच्चों व किशोरों में एनीमिया से निपटने हेतु सशक्त रणनीति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विभागीय सचिव नोर्मित लेप्चा ने 2018 से हर साल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास हेतु प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, विभागीय निदेशक ने बच्चों एवं किशोरों की भलाई हेतु विभाग के समर्पण पर प्रकाश डालते हुए एनीमिया पीडि़त लडक़े-लड़कियों के लिए आयरन की खुराक भी सौंपी।
इसके अलावा, अतिरिक्त्त सचिव वंदना राई ने देश की बेहतरी के लिए एनीमिया से निपटने, विकास निगरानी और पूरक आहार पर इस महत्वपूर्ण योजना शुरू करने में प्रधानमंत्री की पहल की सराहना की। उन्होंने प्रत्येक बच्चे और मां तक पर्याप्त स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने हेतु सहयोगात्मक दृष्टिकोण और सामूहिक प्रयास के महत्व पर भी जोर दिया। सोनम ल्हमू भूटिया ने भी इस वर्ष के पोषण माह की गतिविधियों पर समीक्षा पेश की।
कार्यक्रम में विभाग की ओर से उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को सम्मानित किया गया। साथ ही यहां ‘ब्रेस्ट फीडिंग एंजल्स’ की शुरुआत भी हुई, जहां नई माताओं को ब्रेस्ट फीडिंग एंजल्स के रूप में नामित किया जाता है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय पोषण माह की महीने भर की यात्रा पर एक दस्तावेज भी प्रस्तुत किया गया। इसी तरह, मंगन की उत्तर सिक्किम अकादमी के छात्रों द्वारा एनीमिया पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: