मंगन । स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर मंगन नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसमें कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इसमें लाचेन मंगन के विधायक सह राज्य के समाज कल्याण, महिला व बाल विकास मंत्री सामदुप लेप्चा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ, मंगन डीसी अनंत जैन, एसडीपीओ, मंगन नगर पंचायत एमईओ के साथ एमएनपी पार्षद और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।
एमएनपी कार्यकारी अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्यक्रम में मंगन नगर पंचायत स्वच्छता थीम सॉन्ग के लिए गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के साथ वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के एक दशक का जश्न मनाना था।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गायक, अभिनेता एवं माउंटेन स्टोरीज एंटरटेनमेंट के निदेशक अनमोल गुरुंग की विशेष उपस्थिति रही। वहीं, इसमें एमएनपी के तीन सफाई मित्रों को एमएनपी द्वारा सम्मानित भी किया गया। उन्हें मंत्री लेप्चा ने प्रशंसा पत्र सौंपे। साथ ही, सभी सफाई मित्रों को विभिन्न उपहार, वर्दी और रेनकोट भी वितरित किए गए। इस दौरान, विशेष अतिथि अनमोल गुरुंग ने भी स्वच्छता पर एक संदेश के साथ उपस्थित भीड़ के लिए प्रदर्शन किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: