दार्जिलिंग । गोरखा दुख निवारक सम्मेलन (गोदुनिस) द्वारा आयोजित नाटक प्रतियोगिता का अंतिम चरण दार्जिलिंग में आयोजित किया गया था। गोदुनिस की उपाध्यक्ष कमला लेप्चा ने नाटक प्रतियोगिता की शुरुआत की। गोदुनिस के अध्यक्ष प्रवीण जिम्बा, संगीत, नाटक और अन्य क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ कलाकार छिमी अंगमु लामा के साथ-साथ गोदुनिस नाटक उप समिति के अध्यक्ष पेम्बा बमजन, वरिष्ठ आयोजक पीटर चांग की विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नाटक प्रतियोगिता में उप-समिति के प्रतिनिधियों के साथ-साथ गोदुनिस नाटक उप-समिति के अध्यक्ष पेम्बा बमजन, समन्वयक मेनुका प्रधान की विशेष उपस्थिति में समारोह के प्रथम चरण की घोषणा उपाध्यक्ष कमला लेप्चा ने की। वहीं मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के हाथों मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद गोरखा दुख निवारक सम्मेलन के सचिव भुवन गिरि ने स्वागत प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नाटक उपसमिति की संयोजिका मेनुका प्रधान ने आज के निर्णायकों का विशेष परिचय दिया और नाटक प्रारम्भ हुआ। 18, 19 और 20 सितंबर तक नाटक प्रतियोगिता के पहले दिन चार नाटक और दूसरे व तीसरे दिन पांच-पांच नाटक प्रस्तुत किये गये। इन 14 नाटकों में से चार नाटकों को 20 सितंबर को नाटक प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए चुना गया है।
नाटक उप समिति की अध्यक्ष पेम्बा बमजन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम अंतिम चरण में नाटक अभिशाप नव नाट्य संस्थान, नवज्योति संघ सिंगताम, दार्जिलिंग के कमाने आमा, गौरीशंकर नाट्य संस्थान डॉली के उफ जिंदगी और नटराज नाट्य टोली, मेरी भिल्ला को दोष कसको? नाटक प्रस्तुत किये गये तो इन्हीं नाटकों में से प्रथम स्थान ओगटन नवज्योति संघ सिंगताम दार्जिलिंग के कामने आमा ने प्राप्त किया। इसके निर्देशक दावा मोती मोक्तान हैं, जिन्हें 40,000 नकद और एक ट्रॉफी मिली। इसी तरह दूसरे स्थान पर नाटक दोष कसको मेरी भिल्ला दार्जिलिंग आने में कामयाब रही, जिसके नाटककार और निर्देशक विशाल शर्मा की टीम को 25,000 नकद के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र मिला।
वहीं गौरीशंकर नाट्य संस्थान डॉली का ऊफ जिंदगी तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रही। जिसके नाटककार, निर्देशक जोशान योंजन हैं। टीम को 10,000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। दिन का आखिरी चौथा नाटक काज़ी छेत्री द्वारा लिखित अभिशाप नव नाट्य संस्था का था। मुख्य अतिथि छिमी अंगमु लामा के हाथों टीम को पांच हजार की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बमजन ने बताया कि 2024 का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब प्रकाश राई दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज के नाटक क्षितिज को भ्रम को मिला है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक नाटक उफ जिंदगी के लिए 5000 नकद और एक प्रमाण पत्र जोशन योंजन, जिन्होंने 5000 नकद और एक प्रमाण पत्र जीता और सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता रोशन शर्मा को नाटक उफ जिंदगी के लिए 5000 नकद और सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता का पुरस्कार कमाने आमा के लिए दीपाली तमांग को पांच हजार की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
बमजन ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाल कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार देने की बात भी कही। कलाकारों में दावा नर्बू लेप्चा, अभिमन्यु पंत, सुनीता राई को दिये गये सांत्वना पुरस्कार के बारे में भी बताया। समारोह के दौरान आज के मुख्य अतिथि छिमी अंगमू लामा और विशिष्ट अतिथि पीटर चांग को गोरखा दुख निवारक सम्मेलन के अध्यक्ष प्रवीण ज़िम्बा के हाथों गोदुनिस स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इसी प्रकार, आज के मुख्य निर्णायक महेंद्र बागदास, नंद हांगखिम, लक्ष्मी प्रधान, मदन भुजेल, जीवन गुरुंग आदि थे और उन्हें गोदुनिस की ओर से इन्हें भी उपहार दिये गये। इसी तरह पिछले दिनों उपस्थित जजों में पुकार गुरुंग, सरोज राणा, ललित तिवारी, बद्री खरेल, डॉ. सुमंतो प्रधान और महेंद्र थापा को भी उपहार दिये गये। गोदुनिस के कार्यकारी सदस्य सबिता संकल्प ने बताया कि गोदुनिस के अध्यक्ष प्रवीण जिम्बा ने समारोह के अंतिम चरण में अध्यक्षीय भाषण दिया और आज के मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों के साथ-साथ जूरी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाली थिएटर टीमों को धन्यवाद दिया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: