चंडीगढ़ (एजेन्सी) । हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा है और यह गठबंधन हरियाणा में बड़ा बदलाव लाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता बीजेपी से नाराज है और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहती है, ऐसे हालातों में जजपा-एएसपी का गठबंधन जनता के लिए बड़ा विकल्प बन गया है।
दुष्यंत चौटाला नरवाना और उचाना इलाके में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कई गांवों में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर है और जनता इस बदलाव के दौर में जजपा-एएसपी का बढ़-चढ़कर साथ दे रही है।
एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि दोनों राष्ट्रीय दल कांग्रेस और बीजेपी कभी हरियाणा का भला नहीं कर सकते और न ही ये दोनों गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को आगे बढ़ाने की सोच रखते हैं। इस बार आप बदलाव चाहते हैं हमें आपसे ऐसी उम्मीद है।
#anugamini
No Comments: