sidebar advertisement

बिहार के किसानों को ई-फ्रेंडली बनाना है : मंगल पांडेय

पटना । बिहार के किसान देखकर सीखो और सीखकर अपनाओ के सिद्धांत पर खेती करेंगे। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने यह गुर दिया है। दरअसल, बिहार के किसान दूसरे राज्यों में खेती की टेक्निक सीखने जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने इन्हें रवाना किया है। कृषि भवन से यह दल रवाना हुए।

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कृषि भवन पटना के सभागार से राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं भ्रमण के कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने की।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों को देश के कृषि से जुड़ी संस्थानों में आत्मा योजना के माध्यम से प्रशिक्षण और भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य को बताया। उन्होंने कृषि और इन क्षेत्रों में हो रहे नए योजना और काम से अवगत कराना है। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम से किसानों की आमदनी दोगुनी करना और उन्हें उन्नत तकनीक से रुबरु करना विभाग का लक्ष्य है। पिछले कुछ सालों में कृषकों की आय बढ़ी है और बिहार के जीडीपी विकास में कृषि क्षेत्र का लगभग 14 प्रतिशत योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के गाइडलाइन की वजह से हुआ है।

मंगल पांडेय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जब बाहर जायें तो ‘देखकर सीखो, सीखकर अपनाओ’ के सिद्धांत पर काम करें। इसके लिए आपको देश के दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण और भ्रमण पर भेजा जा रहा है। देश के संस्थानों में जाकर अपने विषय से संबंधित सवालों के बारे में वैज्ञानिकों से पूछें, ताकि किसानों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके। आपके भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कम जमीन पर अधिक फसलों का उत्पादन, मार्केटिंग, पैकेजिंग व्यवस्था को समझना एवं किसानों को ई-फ्रेंडली बनाना है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics