जम्मू (ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को जम्मू क्षेत्र में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के सूत्र ने बताया कि अमित शाह शनिवार को कई चुनावी रैलियां करने वाले हैं। वह पुंछ जिले के मेंढर में, सुरनकोट में दोपहर 12:00 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह राजौरी जिले के थानामंडी में दोपहर 1:15 बजे, राजौरी में दोपहर 2:15 बजे और जम्मू जिले के अखनूर में दोपहर 3:30 बजे रैली करेंगे।
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपने चुनाव अभियान को तेज करने का फैसला किया है, जहां पार्टी को अपनी 43 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है। 25 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में जम्मू क्षेत्र के रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों और घाटी के श्रीनगर और बडगाम जिलों के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। PM मोदी ने श्रीनगर और कटरा में दो रैलियां की थीं।
बीजेपी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव बिना किसी गठबंधन के लड़ रही है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन है। कांग्रेस 31 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी हैं, जबकि दो सीटें सहयोगी माकपा और पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं। वहीं पांच सीटें ऐसी हैं जहां उनके बीच सहमति नहीं बन पाई और मुकाबले में हैं।
#anugamini
No Comments: