sidebar advertisement

वन नेशन-वन इलेक्शन बहुत बड़ी साजिश : अखिलेश यादव

कन्नौज (एजेन्सी) । कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि यह सरकार चुनाव आयोग खत्म करना चाहती है, जिससे कि वह हमेशा सत्ता में बनी रहे। प्रदेश में जंगलराज कायम है और पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। यही वजह है कि फर्जी एनकाउंटर कर आम जनता में भय उत्पन्न किया जा रहा है।

तिर्वा रोड स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कभी साधु, संतों, आचार्य, ऋषि-मुनि पर टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मठाधीश बताया तो इसमें कोई खराब बात नहीं है। संतों का वह हमेशा सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के लोग अवसाद से ग्रस्त हैं और उनकी भाषा शैली खराब हो चुकी है। आने वाले दिनों में वह जनता का सामना भी नहीं कर पाएंगे।

सपा विधायक जाहिद बेग पर हुई एफआईआर के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल यादव और मुसलमान को टारगेट कर प्रताड़ित कर रही है। यदि इनके घर का कोई सदस्य आत्महत्या कर ले तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को कन्नौज से दुश्मनी है इसलिए यहां का विकास रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम सब बेकार हो गए। जिला अस्पताल में भी कोई सुविधा नहीं है। आने वाले समय में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन बहुत बड़ी साजिश है। भाजपा चुनाव आयोग को खत्म करना चाहती है। सबसे आवश्यक है कि जातीय जनगणना कराई जाए, जिससे लोगों को आबादी के आधार पर सुविधाएं मिलने लगें। जब चुनाव था तो राशन कुछ और मिलता था। आज क्या मिल रहा है। लोगों के पट्टे के कागज चोरी हो रहे हैं। जाति के आधार पर बीएलओ और अफसरों की तैनाती की जा रही है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा सबक सिखाएगी।

सपा सुप्रीमो व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के नगर में पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही बीते डेढ़ माह पहले तालाब में चार बच्चों के डूबकर मौत हो जाने की दर्दनाक घटना पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करके आर्थिक सहायता भेंट की गई। समधन नगर में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सपा सुप्रीमो व सांसद अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ नगर में पहुंचे। वयोवृद्ध पूर्व चेयरमैन हाजी हसन सिद्दीकी के आवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया।

सपा मुखिया ने तीन दिन पूर्व हाईटेंशन लाइन गिरने से जख्मी हुए लोगों का हालचाल पूछा। कहा कि इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मकान के ऊपर से निकली बिजली की लाइन को हटवाने का काम कराया जाएगा। हादसे में घायल हुए लोगों को सरकार और पार्टी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics