गंगटोक । सिक्किम महिला उद्यमी सोसायटी (एसडब्ल्यूईएफ) के प्रतिनिधियों ने आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के साथ एक सार्थक बैठक की।
अध्यक्ष उषा लामा के नेतृत्व में एसडब्ल्यूईएफ टीम में महासचिव प्रिमुला भंडारी, आशा लामा, होमिका गुरुंग, सांगे भूटिया और डॉ मीरा ओंगमू शामिल थे। प्रिमुला भंडारी की ओर से यहां दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी। श्रीमती भंडारी ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बैठक का नतीजा बेहद अनुकूल रहा।
उन्होंने कहा कि इस बातचीत ने सिक्किम में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए काम करने के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। हम रेजिडेंट कमिश्नर श्री अश्विनी कुमार चांद, श्री कर्मा एल और श्री सेरन्या भूटिया के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसडब्ल्यूईएफ दिल्ली के विश्व खाद्य व्यापार मेले में धूम मचा रही है और हमारी भागीदारी तथा इस बी2बी कार्यक्रम को संभव बनाने के लिए हम सिक्किम सरकार को धन्यवाद देते हैं। इसने हमारे ग्रामीण महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और भारत और विदेशों के खरीदारों से जुड़ने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि एसडब्ल्यूईएफ धीरे-धीरे सिक्किमी समाज में एक जाना-माना नाम बन रहा है, और हम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए अथक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: