पाकिम । ग्रामीण युवाओं को चाय की खेती में कुशल बनाने के उद्देश्य से एटीएमए द्वारा कृषि व बागवानी विभाग तथा पारखा चाय उत्पादक कल्याण बोर्ड के सहयोग से आज लिंके पारखा जीपीके में एक सप्ताह व्यापी कौशल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। हैदराबाद के ‘मैनेज’ संस्था द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस कर उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना तथा स्थानीय कृषि पद्धतियों में योगदान करने की क्षमता बढ़ाना है।
कार्यक्रम में शामिल कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपने संबोधन में कृषि क्षेत्र में कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय किसानों और समुदायों की समृद्धि हेतु इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत बतायी। वक्ताओं ने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता पर जोर दिया तथा प्रतिभागियों को उपलब्ध संसाधनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी तरह, केंद्र सरकार के ‘प्लांट फॉर मदर’ वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी द्वारा जिला कृषि व बागवानी विभाग के सहयोग से आज पारखा ब्लॉक के लिंके जीपीके में “एक पेड़ मां का नाम” नामक जागरुकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान, एटीएमए उप निदेशक सह उप परियोजना निदेशक श्रीमती रेबेका गुरुंग ने अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसी साल जून में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए इस वृक्षारोपण पहल पर्यावरण क्षरण से निपटने की दिशा में एक कदम है। इसका लक्ष्य सितंबर 2024 तक 800 मिलियन पेड़ और मार्च 2025 तक 1.4 बिलियन पेड़ लगाना है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें पंचायत अध्यक्ष चंद्र कला छेत्री, चाय उत्पादक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमल कुमार काफले, बोर्ड महासचिव हरि न्योपाने, उपाध्यक्ष सोनम तोपदेन भूटिया, एटीएमए के अतिरिक्त निदेशक सह परियोजना निदेशक छिरिंग चोफेल भूटिया और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: