दार्जिलिंग । प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दार्जिलिंग के स्वर्ण जयंती समारोह में जीटीए प्रमुख अनित थापा, सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले की पत्नी श्रीमती कृष्णाकुमारी राई और दार्जिलिंग नगर पालिका अध्यक्ष दीपेन ठाकुरी और अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
एक प्रेस विज्ञप्ति में जीटीए प्रमुख अनित थापा के अनुसार, स्वर्ण जयंती का आयोजन ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण के माध्यम से एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण’ विषय के तहत किया गया था। यह समारोह दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच में आयोजित किया गया था।
GTA प्रमुख अनित थापा ने कहा, मैं धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेता हूं। हम धार्मिक कार्यक्रमों में धर्म और आध्यात्म के बारे में सुनते हैं। धार्मिकता सकारात्मकता सिखाती है। सकारात्मकता लोगों को सकारात्मक कार्य करना सिखाती है। सकारात्मक विचारों से जो निकलता है वह सकारात्मक चीजें देता है।
ब्रह्माकुमारी संस्था शांति की आराधना सिखाती है, इसका जिक्र करते हुए अनित थापा ने कहा कि वह पहाड़ को शांति की राह पर ले जाने के लिए भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अशांत माहौल से निकलकर मैं पहाड़ों में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहा हूं। इस प्रयास में भगवान के आशीर्वाद की आवश्यकता है और वह मौजूद है।
जीटीए प्रमुख अनित थापा ने भी ब्रह्माकुमारी की स्वर्ण जयंती पर सभी को बधाई दी। उन्होंने सिक्किम से आईं श्रीमती कृष्णा कुमारी राई को भी धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
#anugamini #darjeeling
No Comments: