टेड परीक्षा के खिलाफ Ajoy Edwards ने सर्किट बेंच में मामला दायर किया

दार्जिलिंग । जीटीए द्वारा आयोजित टेड परीक्षा के खिलाफ Ajoy Edwards ने जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में याचिका दायर की। गत 2021 में सम्पन्न हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के समय जीटीए ने टेड परिक्षा आयोजित की थी। आयोजित टेड परिक्षा में दार्जीलिंग पार्वतीय क्षेत्र के साथ ही जीटीए क्षेत्र के कई परिक्षार्थियों ने भाग लिया था लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी टेड परिक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं।

इन विषयों को ध्यान में रखते हुए आज कलकत्‍ता उच्च न्यायालय के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में अजय एडवर्ड्स ने याचिका दाखिल की। सर्किट बेंच में याचिका दायर करने के बाद उन्‍होंने बताया कि गत 2021 में जीटीए के चेयरमैन अनित थापा थे और उस दौरान बंगाल विधानसभा चुनाव का महौल था और जीटीए ने टेड परिक्षा का आयोजना किया था और आयोजित टेड परिक्षा में कम से कम 14 हजार परिक्षार्थियों ने हिस्‍सा लिया था। टेड परिक्षा आयोजन के काफी वक्‍त बीत जाने के बाद भी परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। इसे लेकर फिन्जो वांगेल गुरुंग ने सम्बंधित विभाग में आरटीआई दाखिल की और उक्त आरटीआई के जवाब में जीटीए क्षेत्र में टेड परीक्षा कराने की कोई अनुमति न होने की जानकारी मिली है। इन्‍हीं विषयों ध्यान में रखते हुए हाम्रो पार्टी परीक्षा परिणाम सार्वजनिक करने की मांग कर रही थी।

जीटीए ने फर्जी टेड परीक्षा का आयोजन कर युवाओं तथा उनके परिवार के वोट को अपने पक्ष में करने की योजना बनाई थी। इस अवधि में नोरा सुब्बा सिंगापुर में काम करते थे, जीटीएले टेड परीक्षा के बारे में सुनकर उन्‍होंने विदेश में काम करने की तुलना में अपने ही घर में कुछ कम पैसे में काम करने की सोच के साथ परीक्षा दी थी। आरोप है कि पूर्व चेयरमैन एवं सभासद विनय तमांग व जीटीए के कुछ लोगों ने मिलकर फर्जी टेड परिक्षा का आयोजन किया था। यह रिपोर्ट पहले ही मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। इसलिए हमने सर्किट बेंच में याचिका दायर की है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics