गंगटोक । सिक्किम में हाल ही संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा चुनावों के मतदान में अपने उम्मीदवारों को दिए भारी समर्थन हेतु आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP) के मुख्य समन्वयक गणेश राई ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा शुरू की है।
यात्रा के पहले दिन आज गणेश राई ने तुमिन लिंगी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार पेमा ग्यालपो भूटिया और एसीईसी के अधिकारियों और नागरिकों से पूर्वी सिक्किम के सामदोंग में मुलाकात की। इस अवसर पर राई ने सिक्किम के लोगों को धन्यवाद देते हुए ईमानदारी, पारदर्शिता और दृढ़ संकल्प के साथ उनकी सेवा करने हेतु पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
एक विज्ञप्ति के माध्यम से सीएपीएस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत छेत्री ने बताया कि जोशपूर्ण चुनावी अभियान को लेकर पार्टी सभी हितधारकों के अमूल्य योगदान को स्वीकार करते हुए बेहतर सिक्किम के लिए पार्टी के विजन और मिशन को आकार देने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताती है। ऐसे में पार्टी नेता गणेश राई की यात्रा एकता, समावेशिता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
#anugamini #sikkim
No Comments: