पथानामथिट्टा , 18 अप्रैल । भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल के पास अमेठी से चुनाव लड़ने का साहस नहीं है। दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, अमेठी से हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी वायनाड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
केरल के पथानामथिट्टा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल के. एंटनी के समर्थन में एक बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, मैंने ऐसा सुना है कि वायनाड की जनता ने उन्हें (राहुल गांधी) अपना सांसद बनाने से इनकार कर दिया है। भाजपा नेता ने आगे कहा, देश में अंतरिक्ष की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई है, लेकिन पिछले 20 साल में कांग्रेस के युवा नेता की लॉन्चिंग नहीं हो पाई। न तो कांग्रेस ने राहुलयान को लॉन्च किया और न ही इसकी लैंडिंग कराई।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की तारीफ की है। उन्होंने एंटनी को अनुशासित और सिद्धांतवादी नेता बताया है। राजनाथ ने कहा कि एके एंटनी की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि वह एके एंटनी के बयान पर काफी ज्यादा आश्चर्यचकित हुए, जिसमें उन्होंने (एंटनी) कहा था कि उनका बेटा अनिल एंटनी लोकसभा चुनाव में हारना चाहिए। राजनाथ ने कहा, मैं जानता हूं कि वह (एके एंटनी) एक सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं। मैं उनकी मजबूरियां समझता हूं। उनके लिए अनिल एंटनी का समर्थन करना मुश्किल है। हालांकि, मैं उनसे यह कहना चाहूंगा कि अनिल उनका बेटा है।
राजनाथ सिंह ने एके एंटनी से कहा, आप भले ही उन्हें (अनिल एंटनी) वोट नहीं दे सकते या उनके लिए वोट नहीं जुटा सकते, लेकिन आप उनके पिता है और उनके साथ आपका आशीर्वाद होना चाहिए। बता दें कि केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होने वाला है और देशभर में नतीजे चार जून को जारी होंगे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: