गंगटोक । सिक्किम हेराल्ड के नेवार भाषा संस्करण पर विचार-विमर्श हेतु आज राज्य सूचना व जनसंपर्क सचिव ने अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक की।
आईपीआरडी सचिव कर्मा डी युत्सो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभाग के निदेशक उमेश सुनाम, संयुक्त सचिव सबिन्द्र राई, संयुक्त पब्लिसिटी निदेशक उगेन टी भूटिया, उप निदेशक जीएस सुब्बा, सिक्किम नेवार गुथी एसोसिएशन के महासचिव डॉ सुशेन प्रधान और संस्कृति सचिव विकास प्रधान उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह बैठक विभाग के नेवार भाषा विभाग में उप-संपादक एवं सहायक उप-संपादक के होने के कारण इस भाषा में सिक्किम हेराल्ड के अनियमित प्रकाशन के मुद्दे के समाधान हेतु बुलाई गई थी।
इस दौरान, आईपीआरडी सचिव ने नेवारी संस्कृति एवं विरासत की समृद्धि को रेखांकित करते हुए नेवार भाषा में सिक्किम हेराल्ड के प्रकाशन को जारी रखने को महत्वपूर्ण बताया। वहीं, बैठक में इस मुद्दे के शीघ्र समाधान पर विचार-विमर्श करते हुए सहायक उप-संपादक या उप-संपादक की नियुक्ति होने तक एसोसिएशन द्वारा अस्थायी तौर पर सिक्किम हेराल्ड नेवार संस्करण को प्रकाशित करने में सहायता देने का निर्णय लिया गया। इसमें नेवार भाषा एवं साहित्य को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।
#anugamini #sikkim
No Comments: