दार्जिलिंग : चूंकि सरकार संसद में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने वाली है, इसलिए 2 अप्रैल की वार्ता एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है, अर्थात् वार्ता 3 अप्रैल को होगी।
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 3 अप्रैल को नॉर्थ ब्लॉक, कमरा नंबर 119, नई दिल्ली में होने वाली वार्ता के संबंध में आज यहां एक ‘सर्वदलीय बैठक’ आयोजित की गई। इस बैठक में हम सामूहिक रूप से एक स्वर में एक स्थायी राजनीतिक समाधान के लिए अपनी मांग प्रस्तुत करने पर सहमत हुए हैं, जो हमारे क्षेत्र और जनता के लाभ के लिए संवैधानिक रूप से गारंटीकृत हो।
सांसद बिष्ट ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दार्जिलिंग क्षेत्र और यहां के लोगों को न्याय दिलाएगी। वार्ता को एक दिन के लिए स्थगित करने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, चूंकि सरकार कल (2 अप्रैल) संसद में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी, इसलिए कल होने वाली वार्ता को परसों, 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वार्ता का स्थान वही रहेगा, लेकिन समय बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया है। सांसद राजू बिष्ट ने आगे बताया कि वार्ता की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री करेंगे। वार्ता में भाग लेने वालों को पहले ही पत्र प्राप्त हो चुका है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: