मोतिहारी । मुकेश सहनी ने मंगलवार को चंपारण से सरकार बनाओ आरक्षण पाओ यात्रा की शुरुआत की है। साथ ही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में अपनी बड़ी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम की कुर्सी पर मैं रहूंगा।
कहा कि तेजस्वी मुकेश की जोड़ी से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी परेशान हैं, दोनों ने मिलकर पार्टी को एक से दस पर पहुंचाया है। विधानसभा में दो हेलीकॉप्टर उड़ेगा, एक पर तेजस्वी होंगे तो दूसरे पर मुकेश सहनी होंगे।
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप लोग एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनाते हैं तो बिहार में अति पिछड़ा का बेटा उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ पाएगा। चंपारण के 12 विधानसभा में अधिक से अधिक विधानसभा सीटों पर खुद के उम्मीदवार उतारने की भी दावेदारी मुकेश सहनी ने पेश की है।
बरियारपुर स्थित एक निजी होटल में वीआईपी के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी सुप्रीमो सहनी मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ता वरुण विजय ने कहा कि सबसे पहले हमें अपनी पार्टी को बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करने कि जरूरत है, इसमें बिना देरी किए सबसे पहले इसे पूरा करना है। तभी जाकर पार्टी आगे और मजबूती से बढ़ पाएगी।
इसलिए पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीन स्तर पर कम करना होगा, तब जा कर संभव होगा। यह इंतजार नहीं करना है कि विधायक उम्मीदवार हमें पैसा देगा, हमें कहेगा तब हम कुछ करेंगे, खुद का पैसा खर्च कर पार्टी को मजबूत करना है।
#anugamini
No Comments: